Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:58 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


समुद्री व्यापार को ज्यादा कारगर बनाने वाला विधेयक पेश

नयी दिल्ली, 16 दिसम्बर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समुद्री व्यापार में आए बदलाव को देखते हुए सरकार ने देश के समुद्री वाणिज्यिक कारोबार को ज्यादा कारगर बनाने के लिए वाणिज्य पोत परिवहन(संशोधन)विधेयक 2016 आज लोकसभा में पेश किया।
पोत परिवहन राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने सदन में यह विधेयक पेश किया। विधेयक में कहा गया है कि समुद्री व्यापार में उभरी नयी चुनौतियों से निपटने तथा काराेबार को असान बनाने के सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावी बनाने के लिए यह विधेयक पेश किया गया।
समुद्री कारोबार को असरदार बनाने के लिए विधेयक में राष्ट्रीय पोत परिवहन बोर्ड तथा पोत परिवहन विकास निधि की स्थापना के प्रावधान किए गए। इन प्रावधानों के तहत पोत परिवहन को सुरक्षित और समुद्री वाणिज्यिक व्यापार को विकसित करने के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं। नए प्रावधानों में चालक दल के सदस्यों तथा मछुआरों के लिए बीमा व्यवस्था का प्रावधान है।
श्री राधाकृष्णन ने सदन में महापत्तनम प्राधिकरण विधेयक 2016 भी पेश किया है जिसके प्रत्येक पत्तन के लिए न्यासी की व्यवस्था करने और न्याय निर्णायिक बोर्ड के गठन करने का प्रस्ताव है।
अभिनव आशा
वार्ता
There is no row at position 0.
image