Friday, Mar 29 2024 | Time 10:42 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


आईआईएम का दर्जा बढ़ाने तथा पुराने कानूनो को खत्म करने के विधयेक लोस में पेश

नयी दिल्ली, 09 फरवरी(वार्ता) भारतीय प्रबंधन संस्थानों का दर्जा बढ़ाने तथा कुछ पुराने कानूनों को खत्म करने या संशोधित करने से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयक आज लोकसभा में पेश किए गए।
कुछ प्रबंधन संस्थानों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाने से सबंधित ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक 2017 मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पेश किया गया जबकि पुराने और अव्यवहारिक हो चुके कानूनों को खत्म करने तथा कुछ को संशोधित करने से संबंधित ‘निरसन एंव संशोधन विधेयक 2017’ विधि एंव न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पेश किया।
भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक में कतिपय प्रबंधन संस्थानों को ज्ञान और अनुसंधान से संबद्ध क्षेत्रों में उत्कृष्टता के वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने के लिए इन्हें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित करने का प्रावधान है।
श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पुराने कानूनों को खत्म करने तथा कुछ को संशोधित करने के लिए लाए गए विधेयक में 105 पुराने कानूनों को खत्म करने का प्रावधान किया गया है। महत्वहीन हो चुके 1175 ऐसे कानूनों को पहले ही निरस्त किया जा चुका है।
मधूलिका राम
(वार्ता)
There is no row at position 0.
image