Friday, Mar 29 2024 | Time 20:57 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


मोदी की टिप्पणी प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं: चिदम्बरम

मोदी की टिप्पणी प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं: चिदम्बरम

नयी दिल्ली 09 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में कल राज्यसभा में की गयी टिप्पणी से आहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आज इस पर कडी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है और उम्मीद है कि वह अपने शब्दों पर खेद व्यक्त करेंगे। श्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कल हुई चर्चा का जवाब देते हुए नोटबंदी को संगठित लूट बताने के लिए श्री सिंह पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा कि लगभग तीन दशक तक अर्थव्यवस्था से जुडे रहने के दौरान श्री सिंह ने तमाम निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस दौरान कई घोटाले भी हुए लेकिन श्री सिंह पर कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने कटाक्ष किया, “ बाथरूम में कोट पहनकर नहाना डा़ साहब ही जानते हैं। ” इससे आहत कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिगर्मन किया। वर्ष 2017-18 के आम बजट पर आज राज्यसभा में चर्चा की शुरूआत करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा,“ श्री मोदी के कटाक्ष के बावजूद हमने उनके भाषण में व्यवधान नहीं डाला जबकि हमारे पास इसका विकल्प था। हमने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि हम प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का सम्मान करते हैं।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी उस कुर्सी पर बैठे हैं जिस पर पंडित जवाहरलाल नेहरू और श्री अटल बिहारी वाजपेयी बैठ चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी की श्री सिंह के बारे में टिप्पणी उनके पद के अनुरूप नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही उनकी टिप्पणियां लोगों को पसंद न आयें लेकिन जब उन्होंने शपथ ली तो उन्होंने सभी पूर्व राष्ट्रपतियों को सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को कम से कम यह कहना चाहिए कि वह डा़ सिंह का अपमान नहीं करना चाहते थे और यदि इससे किसी को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्दों को वापस लेते हैं। संजीव देवेन्द्र वार्ता

There is no row at position 0.
image