Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:59 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


तीस्ता मुद्दे पर ममता सरकार को नजरअंदाज करने का आरोप

तीस्ता मुद्दे पर ममता सरकार को नजरअंदाज करने का आरोप

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा में बंगलादेश के साथ तीस्ता जल बंटवारे का मुद्दा उठाते आज कहा कि केंद्र सरकार बंगलादेश के साथ इस समझौते को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को नजरअंदाज कर रही है, जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और पार्टी के सभी सदस्यों इसका समर्थन करते हुए कहा कि राज्य सरकार से इस समैझौते को लेकर बातचीत नहीं की जा रही है। डॉ राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के इस रवैये पर गहरी नाराजगी जतायी है और पार्टी राज्य सरकार को नजरअंदाज करने के केंद्र के इस रुख का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में सिंधु जल तथा पश्चिम बंगाल में तीस्ता जल समझौते पर केंद्र अलग अलग मापदंड अपना रही है। उन्होंने केंद्र के रवैये को सहकारी संघवाद के खिलाफ बताया और कहा कि उनकी पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। अभिनव, अमित वार्ता

There is no row at position 0.
image