Friday, Apr 26 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


पत्रकारों के लिए उचित मानदेय की व्यवस्था की मांग

पत्रकारों के लिए उचित मानदेय की व्यवस्था की मांग

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने वित्त विधेयक 2017 में मीडियाकर्मियों के बेहतर मानदेय के लिए प्रावधान किये जाने की मांग करते हुये आज कहा कि उचित मानदेय नहीं मिलने के कारण मीडियाकर्मियों को पीत पत्रकारिता करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। श्री अग्रवाल ने राज्यसभा में वित्त विधियेक 2017 पर चर्चा के दौरान कहा कि मीडिया की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। मीडियाकर्मी अपने मन से खबर नहीं लिख सकते हैं। बड़े शहरों में तो स्थिति कुछ अलग है लेकिन छोटे छोटे स्थानों पर एक सौ और दो सौ रुपये प्रति खबर के आधार पर काम करने वाले मीडियाकर्मियों की स्थिति बहुत खराब है और ऐसी स्थिति में वे पीत पत्रकारिता के लिए मजबूर होते हैं। उन्होंने वित्त मंत्री से मीडियाकर्मियों के लिए वित्त विधेयक में कुछ प्रावधान करने की मांग करते हुये कहा कि संसद की कार्यवाही की कवरेज के लिए मीडियाकर्मी सुबह आठ बजे आते हैं और रात में कार्यवाही चलने तक यहीं रहते हैं। इन मीडियाकर्मियों के लिए ही सरकार को कुछ न:न कुछ उपाय करने चाहिए । शेखर. उनियाल वार्ता

There is no row at position 0.
image