Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:28 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


नौकरियों में आरक्षण नहीं देने पर रास में चिन्ता

नौकरियों में आरक्षण नहीं देने पर रास में चिन्ता

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) विपक्षी दलाें के सदस्यों ने पिछडी और अन्य जातियों के लोगों काे नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं दिये जाने पर आज राज्यसभा में गहरी चिन्ता व्यक्त की । जनता दल (यू) के शरद यादव ने आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद कहा कि नौकरियों में आरक्षण का लाभ देने के निर्णय के 27 साल हो गये हैं इसके बावजूद शिक्षण संस्थानों , बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने प्रधानमंत्री को इस संबंध में एक पत्र लिखा है और आरक्षण को लागू करना सरकार का दायित्व भी है । उन्होंने कहा कि अभी 150 युवाओं का विभिन्न सेवाओं के लिए चयन किया गया है लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है जिसके खिलाफ वे न्यायालय गये हैं । उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया था और इसके लिए धन भी आवंटित किया गया था । समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव ने कहा कि जब से आरक्षण लागू किया गया है तब से 400 वरिष्ठ अधिकारियों के पदों के लिये इंटरव्यू में उनका चयन किया गया है लेकिन उन्हें प्रशिक्षण के लिये नहीं भेजा गया है । बहुजन समाज पार्टी के सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि आरक्षण के बकाये कोटे पर नियुक्ति नहीं की जा रही है और निजीकरण करके नौकरियों को समाप्त किया जा रहा है । अरुण आशा वार्ता

There is no row at position 0.
image