Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:35 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


रंजीता रंजन ने सांसद पति की गिरफ्तारी का मामला उठाया

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता ) कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने मधेपुरा से सांसद अपने पति राजीव रंजन की गिरफ्तारी का मामला आज लोकसभा में उठाया और इसका कडा विरोध किया ।
सदन में शून्यकाल शुरू होते ही कांग्रेस सांसद ने यह मामला उठाते हुए कहा कि इसे गंभीर बताया । उन्होंने कहा कि यह निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध और आन्दोलन की अनुमति नहीं दी जा रही है ।
मामले का ब्यौरा देते हुए कांग्रेस सांसद ने बताया कि श्री रंजन को पुलिस ने कल उठा लिया और रात आठ बजे तक नजरबंद रखा । श्रीमती रंजन ने कहा कि श्री यादव को रात में सीजेएम की अदालत में पेश किया गया जो उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है ।
उन्होंने बताया कि पुलिस के एक अधिकारी ने श्री यादव को पीटने की धमकी भी दी । उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है । पुलिस डराने -धमकाने का काम रही है । श्रीमती रंजन ने अध्यक्ष से संरक्षण की मांग की ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 जनवरी को राजभवन के घेराव से जुडे मामले में यह कार्रवाई की है ।
श्रीमती रंजन ने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से सवाल किया कि क्या लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आन्दोलन भी न किया जाय ।
नीलिमा जितेन्द्र
वार्ता
There is no row at position 0.
image