Friday, Mar 29 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


‘सेलुलर जेल के लाइट-साउंड कार्यक्रम में पंजाब के स्वाधीनता सेनानियों का भी हो जिक्र’

नयी दिल्ली,11अप्रैल (वार्ता) सरकार ने आज माना कि अंडमान में ऐतिहासिक सेलुलर जेल में दिखाए जाने वाले लाइट एंड साउंड कार्यक्रम में पंजाब के स्वाधीनता सेनानियों का जिक्र नहीं होना एक त्रुटि है और इसे दूर किया जाएगा।
शिरोमणी अकाली दल के प्रेम सिंह चंदू माजरा ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि भारतीय स्वाधीनता समर में कामागाटामारू सहित कई ऐसे वृतांत है जो इस बात का प्रमाण हैं कि स्वाधीनता के संघर्ष में पंजाब के लोगों ने बडी संख्या में अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि सेलुलर जेल में स्वाधीनता संघर्ष पर दिखाए जाने वाले लाइट एंस साउंड कार्यक्रम में ऐसे एक भी बलिदानी का जिक्र नहीं होना दुख का विषय है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे स्वाधीनता सेनानियों के योगदान को भी कार्यक्रम में जगह दी जाए।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री अनंतकुमार ने कहा कि वह श्री चंदू माजरा की बात से सहमत है और यह एक त्रुटि है। वह संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा का ध्यान इस ओर दिलाएंगे और इस त्रुटि को दूर करने का अनुरोध करेंगे।
मधूलिका/उनियाल
वार्ता
There is no row at position 0.
image