Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


विशेष श्रेणी दो अंतिम रास

श्री राव ने कहा कि सरकार ने संसद में आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था उसे पूरा किया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि तेलंगाना के गठन के बाद आन्ध्र प्रदेश के आय के स्रोत कम हो गये हैं और राजधानी भी उसके हाथ से निकल गया है ।
तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक ने पश्चिम बंगाल के पिछड़े इलाकों में विकास योजनाओं के लिए विशेष पैकेज दिया जाना चाहिये और इस श्रेणी में झारखंड और पंजाब को भी लाया जाना चाहिये । कांग्रेस के जयराम नरेश तथा आनंद भास्कर रापोलू ने भी आन्ध प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने पर जोर दिया ।
समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने कहा कि हिमालय क्षेत्र के राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया गया है लेकिन मैदानी क्षेत्र के राज्यों को यह लाभ नहीं मिला है । बीजू जनता दल के ए यू सिंह देव ने कहा कि ओडिशा गरीब राज्य है और वहां भारी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं जिनके विकास के लिए इस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिये । यह मांग ओडिशा की ओर से लंबे समय से की जा रही है ।
अरुण.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image