Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर नहीं: सरकार

नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर नहीं: सरकार

नयी दिल्ली 11 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर कोई विपरीत असर नहीं हुआ है और जल्द इसका सकारात्मक असर दिखने लगेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अर्थव्यवस्था सही दिखा में चल रही है। वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ऋण उठाव में सुस्ती नहीं आयी है और नोटबंदी एक साहसिक निर्णय था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जनवरी में बैंकों ने ब्याज दरों में 80 से 85 आधार अंकों की कमी की थी। ऋण उठाव में तेजी नहीं आने के प्रश्न का उत्तर देते हुये श्री जेटली ने कहा कि पिछले सप्ताह कुछ बैंकों ने ब्याज दरें कम की है। बौंड बाजार में सुधार हुआ है। जानबूझकर ऋण नहीं चुकानों वालों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर विलफुल डिफाल्टर एनपीए नहीं हो सकता है। इसको लेकर गोपनीयता बरतने का प्रावधान नहीं है। जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों के नाम के साथ उनके फोटो भी प्रकाशित किये जा रहे हैं। कुछ मामलों में आपराधिक कार्रवाई भी की गयी है। शेखर.श्रवण वार्ता

There is no row at position 0.
image