Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


नक्सली क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों पर हमले में कमी

नयी दिल्ली 12 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने आज कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों पर हमले की घटनाओं में कमी आयी है ।
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हाल के वर्षों के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों पर हमले में कमी आयी है । इन क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी सूचनाओं की जानकारी और सुरक्षा के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं । नक्सली जिस प्रकार के विस्फोटकों का उपयोग करते हैं, सुरक्षाकर्मी उसी के अनुरूप अपनी रणनीति तय करते हैं ।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पास 126 , सीमा सुरक्षा बल के पास 24 , भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पास 20
और असम रायफल्स के पास 28 बारूदी सुरंगों से सुरक्षित वाहन (एमपीवी ) हैं । जबलपुर के कारखाने में इन वाहनों को तैयार किया जाता है और वहां सालाना ऐसे 100 वाहन ही तैयार किये जाते हैं । अब इस कारखाने में सालाना 300 वाहन बनाये जायेंगे ।
अरुण.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image