Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


ईएसआई स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रहा है :मंत्री

नयी दिल्ली 12 अप्रैल (वार्ता) सरकार ने आज कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम अधिक से अधिक कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अभियान चला रहा है और इसके तहत और अस्पताल-डिस्पेंसरी खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश के 393 जिलों में ईएसआई की स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हैं तथा 85 जिला मुख्यालयों में इस सुविधा की शुरूआत की जा रही है। करीब 203 जिलों में स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने को लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा है । अस्पतालों में डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए इनकी भर्ती भी की जा रही है । उन्होंने कहा कि जहां 3000 बीमित परिवार रहते हैं वहां की डिस्पेंसरी में दो चिकित्सों को रखा जाता है ।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को भी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है । अब तक चार करोड़ तीस लाख निर्माण कर्मचारी उसके दायरे में आ गये हैं जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना जरूरी हो गया है ।
अरुण.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image