Friday, Mar 29 2024 | Time 13:11 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


लोकसभा में उठा इराक में लापता भारतीयों का मुद्दा

नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) शिरोमणी अकाली दल के प्रेम सिंह चांदूमाजरा ने इराक में लापता भारतीयों का मुद्दा आज लोकसभा में उठाते हुये सरकार से इस बारे सही जानकारी देने की माँग की।
श्री चंदूमाजरा ने कहा कि दो साल से लापता 39 भारतीयों के बारे में पहले कहा गया था कि उन्हें सबसे आखिर में एक चर्च में देखा गया था। इसके बाद सरकार ने कहा कि अंतिम जानकारी के अनुसार उन्हें मोसुल शहर के निकट बदुश जेल में रखा गया था।
श्री चंदूमाजरा ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुये कहा कि पिछले दो दिन से जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं वह चिंताजनक है। वह चर्च भी खत्म हो गया है और जेल भी ध्वस्त हो गयी है। उन्होंने सरकार से माँग की कि परिजनों को इसके बारे में पूरी सच्चाई बतायी जाये। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि सरकार परिवार वालों को सच्चाई नहीं बता रही। उन्होंने कहा कि लापता भारतीयों के परिजन उनसे सवाल कर रहे हैं।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसी विषय पर आज शाम पाँच बजे सदन में बयान देंगी।
अजीत/मधूलिका
वार्ता
There is no row at position 0.
image