Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


नोटबंदी के बाद जम्मू-कश्मीर में 2़ 60 लाख के जाली नोट जब्त

नयी दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) देश में नोटबंदी लागू होने के बाद जम्मू-कश्मीर में इस साल 14 जुलाई तक दो हजार रुपए के 98 तथा 500 रुपए के 68 नये और 60 पुराने जाली नोट जब्त किये गये।
गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब्त किये गए इन जाली नोटों का मूल्य दो लाख साठ हजार रुपए है।
श्री अहीर ने कहा कि एजेंसी की रिपोर्टों के अनुसार पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट के विमुद्रीकरण से आतंकवादियों की फंडिंग पर असर पड़ा क्योंकि उसका बड़ा हिस्सा अवैध नकदी के रूप में होता है। नोटबंदी से उनकी ज्यादातर नकदी बेकार हो गयी। इससे पाकिस्तान में छापी जाने वाली जाली भारतीय मुद्रा भी तुरन्त खत्म हो गयी और हवाला कारोबारियों पर भी असर पड़ा।
अजय,अभिनव
वार्ता
There is no row at position 0.
image