Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


महिलाएं स्व-रोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बनें: रेनू शर्मा

सिरसा, 06 नवम्बर(वार्ता) हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरमैन रेनू शर्मा ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलम्बी बनना चाहिये।
सुश्री शर्मा ने यहां 24 महिलाओं को लगभग साढ़े 24 लाख रूपये के व्यक्तिगत ऋण तथा सब्सिडी के चैक वितरित करने के बाद अपने सम्बोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्ष 2014-15 से लेकर अब तक 2249 महिलाओं को शिक्षा ऋण योजना के तहत लगभग 5.69 करोड़ रूपये की ब्याज सब्सिडी प्रदान की गई है। इसी प्रकार व्यक्ति ऋण योजना के तहत वर्ष 2015-16 से अब तक 5163 महिलाओं को लगभग साढ़े सात करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये गये तथा इसमें उन्हें लगभग 40 लाख रुपये से अधिक की सब्सिडी दी गई।
उन्हाेंने बताया कि प्रदेश के सिरसा जिले में चालू वित्त वर्ष में 121 महिलाओं को लगभग 1.11 करोड़ रूपये के ऋण और छह लाख रूपये से अधिक की सब्सिडी प्रदान की दी गई।
रमेश1619वार्ता
image