Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में कल तक 142लाख टन से अधिक धान की खरीद

चंडीगढ़, 12 नवंबर (वार्ता) पंजाब की विभिन्न मंडियों में पिछले साल के मुकाबले कल तक कम धान की आवक हुई तथा कुल 142लाख टन से अधिक धान की खऱीद की गई ।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि धान की पैदावार पर बेमौसमी बारिश तथा अन्य कारणाें का प्रभाव पड़ा है । खरीदे गये धान का भुगतान आढ़तियों तथा किसानों को कर दिया गया । खरीदे गये कुल धान में से 141 लाख टन से अधिक सरकारी एजेंसियों तथा 88 हजार टन से अधिक धान की फ़सल निजी मिल मालिकों ने खरीदा ।
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 49लाख टन से अधिक , मार्कफैड ने 32लाख टन और पनसप 29लाख टन ,पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम 13 लाख ,पंजाब एग्रो फूडग्रेन्स निगम ने 14लाख टन से अधिक धान की खरीद की। भारतीय खाद्य निगम ने दो लाख टन से अधिक धान की खरीद की ।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image