Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब की मंडियों में पहुंचा 153 लाख टन से अधिक धान

चंडीगढ़ , 15 नवंबर (वार्ता) पंजाब की मंडियों में कल तक 153 लाख टन से अधिक धान पहुंचा जिसे सरकारी एजेंसियों तथा मिल मालिकों ने खरीदा ।
देर से धान की कटाई के कारण किसानों को नमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि फिलहाल धूप में उतनी गर्माहट नहीं है जितनी उसे सूखने के लिये चाहिये ।कुछ इलाकों में अभी पछेती धान की कटाई का काम चल रहा है ।दूसरी ओर किसान गेहूं की बुवाई की तैयारी में हैं और इसी कारण वो सरकार के विरोध के बावजूद धान की पराली को जलाकर गेहूं के लिये खेत तैयार कर रहे हैं ।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खऱीद केन्द्रों पर आये कुल धान में से 152लाख टन से अधिक सरकारी एजेंसियों ने तथा 96हजार टन से अधिक धान की खरीद निजी मिल मालिकों ने की ।
प्रवक्ता के अनुसार पनग्रेन ने 53लाख टन , मार्कफैड 35लाख टन ,पनसप 31लाख टन ,पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम 14 लाख टन तथा पंजाब एग्रो फूडग्रेन्स निगम ने 15लाख टन से अधिक धान खरीदा।भारतीय खाद्य निगम दो लाख टन से अधिक धान की खरीद की।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image