Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा. मंत्रिमंडल फैसले दो चंडीगढ़

मंत्रिमंडल ने दीन दयाल जन आवास योजना (डीडीजेई)- सस्ती प्लॉटिड आवास नीति-2016 में संशोधन को स्वीकृति दी गई जिसके तहत नीति को स्थायी बनाए रखने के लिए विभिन्न शहरों में आबादी के घनत्व को देखते हुये बाहरी विकास शुल्क को तर्कसंगत बनाया गया है। बैठक में हरियाणा शहरी क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम में संशोधन को स्वीकृति प्रदान करते हुये दाे अप्रैल, 2012 से पहले लाइसेंस प्राप्त सामुदायिक स्थलों के निर्माण के लिए निर्धारित समय सीमा को और बढ़ाया जा सकेगा और इसके अतिरिक्त, उनके निर्माण के लिए बढ़ाई गई समय सीमा के लिए विस्तार शुल्क की वसूली का प्रावधान भी किया जा सकेगा।
बैठक में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) को विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली नकदी ऋण सीमा के लिये राज्य सरकार द्वारा 625.93 करोड़ रुपये की गारंटी देने, मुख्य औषधाकारक(चीफ फार्मासिस्ट) के पद को राजपत्रित घोषित करने के लिए विभागीय सेवा नियमों में संशोधन करने के स्वास्थय विभाग के प्रस्ताव तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में भर्ती सीधे या प्रतिनियुक्ति आधार पर करने तथा इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदल कर सूचना प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रोनिक्स एवं संचार विभाग रखने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने राजकीय पशुधन फार्म, हिसार की 32 एकड़ 4 कनाल और 2 मरला जमीन ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र की स्थापना हेतु नगर निगम, हिसार को हस्तांतरित करने और राज्य के शहरी क्षेत्रों में समग्र एकीकृत डेयरी परिसरों के विकास और इनमें एकरूपता के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने सम्बंधी मंत्रिपरिषद की उप-समिति की रिपोर्ट, खांडा खेडी में मुर्राह अनुसंधान एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित करने हेतु लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को आठ कनाल एक एकड़ भूमि कलैक्टर रेट पर हस्तांतरित करने, ‘सभी के लिए आवास’ के लक्ष्य को प्राप्त करने और प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पहचाने गए लक्षित लाभार्थियों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए नगर सीमाओं (कोर सीमाओं के बाहर) के भीतर आने वाले क्षेत्र के लिए ‘सस्ती आवास नीति (पीएमएई) 2018’ को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में पंचकूला के पिंजौर स्थित एचएमटी की 78.33 एकड़ भूमि पर सेब, फल और सब्जी मंडी स्थापित करने, ग्राम पंचायत फैजाबाद (पाहसौर) खंड तथा और झज्जर जिले की 46 कनाल 16 मरला शामलात भूमि खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु मॉडल इक्नोमिक टाउनशिप लिमिटेड की 46 कनाल 16 मरला भूमि के साथ बदलने, ग्राम पंचायत झटटीपुर खंड एवं जिला पानीपत की 840 वर्गगज शामलात भूमि को कपूर इंडस्ट्रीज की चार कनाल भूमि के साथ बदलने,
हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरणों के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने, ग्राम पंचायत बीघल, खंड गोहाना, जिला सोनीपत की नौ मरला शामलात भूमि का तबादला श्री होशियार सिंह तथा श्रीमती सुदेश निवासी बीघल की नौ मरला भूमि के साथ करने, ग्राम पंचायत मायना, खंड एवं जिला रोहतक की तीन मरला शामलात भूमि का तबादला निजी मालकान की तीन मरला भूमि के साथ करने, ग्राम पंचायत मायना की तीन मरला शामलात भूमि का तबादला निजी मालकान की तीन मरला भूमि के साथ करने को भी मंजूरी दी।
रमेश1853जारी वार्ता
image