Friday, Mar 29 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रोडवेज कर्मचारियों का ओवर टाइम खत्म करने का आदेश

हिसार, 15 नवंबर (वार्ता) हरियाणा सरकार ने रोडवेज कमचारियों को सबक सिखाने के लिये रोडवेज बसों में ओवर टाइम को खत्म करने आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये आदेश परिवहन विभाग की ओर से सभी महाप्रबंधकों को भेज दिए गए हैं। इन आदेशों में सभी महाप्रबंधको को साफ शब्दों में कहा गया है कि वे किसी भी रोडवेज कर्मचारी से एक सप्ताह में 48 घंटे से ज्यादा काम न लें।आदेशों में चेतावनी भी दी गई है कि यदि किसी कर्मचारी को ओवर टाइम दिया जाता है तो इसकी रिकवरी डयूटी सैक्शन, ट्रैफिक मैनेजर तथा जीएम रोडवेज के वेतन से की जाएगी।
परिवहन निदेशक ओर से जीएम रोडवेज को भेजे गए आदेशों में कहा गया है कि कुछ जीएम स्टाफ की कमी की बात कहते हुए ओवर टाइम देने की बात करते हैं, ऐसे में साफ किया जाता है कि वे कर्मचारियों की उपलब्धता के अनुसार काम का आवंटन करें। यदि ड्राइवरों को कहीं और लगाया गया है तो तुरंत प्रभाव से उनको वहां से हटाकर बस में तैनात किया जाए।
आदेशों में सख्त हिदायत दी गई है कि जीएम रोडवेज हर हाल में ओवर टाइम को खत्म करते हुए इस खर्च को ज़ीरो पर लेकर आएं।
सं शर्मा विक्रम
वार्ता
image