Friday, Apr 19 2024 | Time 13:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रदेश में धान की आवक 156.29 लाख टन के पार

चंडीगढ़ , 16 नवंबर (वार्ता) पंजाब की मंडियों में कल तक धान की आवक 156.29 लाख टन को पार कर गयी ।
खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकारी एजेंसियों ने 155.32 लाख टन तथा 97हजार 541टन धान निजी मिल मालिकों ने खरीदा । इसके अलावा 147.01 लाख टन धान की ढुलाई की जा चुकी है और आढतियों तथा किसानों को भु्गतान कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 54लाख टन , मार्कफैड 35लाख टन ,पनसप ,32लाख टन ,पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम 14 लाख टन और पंजाब एग्रो फूडग्रेन्ज़ निगम ने 16 लाख टन धान की खरीद की है। भारतीय खाद्य निगम ने दो से अधिक की खरीदी की ।
शर्मा कुलदीप
वार्ता
image