Friday, Apr 19 2024 | Time 08:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का काम पहले ही पूरा कर चुकी है। पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिल्ली के चारों तरफ 270 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो चुका है। इससे बड़ी संख्या में वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा और दिल्ली में प्रदूषण में 35 से 40 प्रतिशत की कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता देश को ढांचागत विकास के तौर पर मजबूत करने की रही है और इसी का परिणाम है कि आज देश में 27 किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रतिदिन हो रहा है जबकि 2014 तक हर दिन 12 किलोमीटर सड़कें बन पा रही थी। पूर्व सरकार की काम की संस्क़ति नहीं थी इसलिए वहां विकास कार्य बाधित रहे और वेस्टर्न पेरिफेरिल-वे का काम लटकता रहा। सरकार की काम की संस्क़ति नहीं थी, इसलिए वहां विकास कार्य बाघित रहे और वेस्टर्न पेरिफेलरिल-वे का काम लटकता रहा। इसके निर्माण से जहां वाहन समय से पहले गंतव्य तक पहुंचेगे, वहीं कारोबारी इस क्षेत्र मे निवेश के लिए आकर्षित होंगे। भारत माला कार्यक्रम के तहत 35000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एक बडा काम जलमार्ग के विकास का किया है। हल्दिया से वाराणसी के बीच जल मार्ग से कंटेनर की आवाजाही शुरू हो चुकी है। सरकार ने 100 से ज्यादा जल मार्गों के विकास का लक्ष्य तय किया है। इसी तरह से रेलवे को आधुनिक बनाया जा रहा है और इसको आधुनिक बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है। इससे मेक इन इंडिया के काम को गति मिल रही है।
अभिनव.श्रवण
वार्ता
image