Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमरिंदर ने आग लगने की घटना की मांगी विस्तृत रिपोर्ट

अमरिंदर ने आग लगने की घटना की मांगी विस्तृत रिपोर्ट

बरनाला ,04 दिसंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बरनाला जिला उपायुक्त से गोदाम में लगी आग की घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है ।

ज्ञातव्य है कि दोपहर गोदाम में धमाके के साथ लगी आग में तीन मजदूरों की मौत हो गयी ।इनकी शिनाख्त साधु सिंह ,सिकंदर सिंह और जगजीत सिंह के रूप में की गई है ।इनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जाती है ।यह गोदाम तपा उपमंडल के उगोके गांव में है जहां यह हादसा हुआ ।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को एक -एक लाख रूपये अनुगह राशि देने की घोषणा की है ।उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुये मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।

कैप्टन सिंह ने उपायुक्त को निर्देश दिये हैं कि आग लगने के कारणों की विस्त़ृत जांच की जाये ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके और ऐसे एहतियाती उपाय किये जायें जो भविष्य में ऐसी पुनर्रावृत्ति न हो 1

उपायुक्त ने तपा के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट को जांच का जिम्मा सौंपा है और जल्द रिपोर्ट देने काे कहा है ।

इसबीच उपायुक्त धर्मपाल गुप्ता वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक तथा एसडीएम के साथ घटना स्थल पहुंचे और मृतकों के परिवारों से मिले ।

शाम तक आग पर काबूू पा लिया गया है ।

शर्मा विक्रम

वार्ता

image