Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सऊदी अरब में फंसे लोगों की वापसी के लिए सुषमा स्वराज से करेंगे बात: राकेश राठौर

जालंधर 08 दिसंबर(वार्ता) पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महामंत्री राकेश राठाैर ने शनिवार को कहा कि सऊदी अरब में फंसे राज्य के युवकों को देश में लाने के लिए वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आग्रह करेंगे।
श्री राठाैर ने आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने उपरांत बताया कि होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना के युवक पिछले छह महीनों से सऊदी अरब मे फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह युवक सऊदी अरब के रियाद स्थित कंपनी जे एंड पी के रियाद, जंबो, जद्दा, कसीन शहरों में अलग-अलग स्थानों में बंद है। उनका वीजा भी खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि उक्त कंपनी इन युवकों की मजबूरी का नाजायज़ फायदा लाभ उठाकर उन्हें उनका पैंसा नहीं दे रही है और न ही उनके वीजा की अवधि को आगे बढ़ा रही है।
पीडित परिवारों ने गुहार लगाई है कि केन्द्र सरकार उनके पारिवारिक सदस्यों को जल्द वापसी करवाये। पीड़ित परिवारों ने यह भी बताया है कि सऊदी अरब में लगभग दो हज़ार भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें से एक हज़ार से ज़्यादा पंजाबी है जो स्वदेश लौटना चाहते हैं।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image