Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में आग की घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

हिमाचल में आग की घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत

शिमला, 09 जनवरी(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिमला और चम्बा जिलों में आग लगने की दो घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

पहली घटना शिमला जिले के ढली थानांतर्गत चालौंठी में फौजी ढाबा में आज तड़के लगभग पांच बजे हुई जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नेपाल निवासी मोहन सिंह(24) के रूप में हुई है। घटना के वक्त वह ढाबे के अंदर सोया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पांच दमकलों ने मौके पर पहुंच पर आग पर काबू पाया। पुलिस उपाधीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दूसरी घटना चम्बा जिले के पंजाणु गांव में हुई जहां घर के स्टोर में आग लगने से दो बच्चों इशु(5) और विकास(सात) की जिंदा जलने से मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे तथा आग की चपेट में आ गये। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची तथा आग को बुझाया लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। जिला उपायुक्त हरिकेष मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक बच्चों के अभिभावकों को सांत्वना दी। उन्होंने अभिभावकों को बीस हजार रूपये की तत्काल राहत राशि भी प्रदान की।

रमेश1938वार्ता

image