Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्केटिंग को खेल नीति से बाहर करने पर खिलाड़ियों का विज के निवास पर प्रदर्शन

अम्बाला, 09 जनवरी(वार्ता) स्केटिंग खेल को हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नीति से बाहर किये जाने से खफा
प्रदेश के खिलाड़ियों ने खेल मंत्री अनिल विज के निवास पर आज यहां जोरदार प्रदर्शन और घेराव किया। वहीं खेल मंत्री
ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि वह खेल निदेशक से इस मुद्दे पर बात करेंगे।
राज्य विभिन्न हिस्सों से अनेक खिलाड़ी और कोच आज यहां श्री विज के निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान इन्होंने खेल मंत्री
के निवास पर प्रदर्शन और घेराव किया। श्री विज के आश्वासन पर भी स्केटिंग खिलाड़ी संतुष्ट नहीं हुये तथा उन्होंने तथा
उनके परिजनों ने स्केटिंग को राज्य की खेल नीति में पुन: शामिल करने की मांग की अन्यथा जींद उपचुनाव में भारतीय
जनता पार्टी का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी मंत्री के
निवास पर तैनात किये गये थे।

खिलाड़ियों का कहना है कि श्री विज ने इनलाईन हॉकी, रोलर हॉकी और रोलर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में विजयी रहे
राज्य के खिलाड़ियों को ईनाम राशि देने की घोषणा की थी लेकिन आज आलम यह है कि उन्हें न तो ईनामी राशि दी गई
है और न ही कोई सुविधा दी जा रही है। सरकार ने तो इस खेल की प्रमाणिकता को भी खत्म कर दिया गया है जिसे लेकर
वे और उनके परिजन परेशान हैं।
खिलाड़यों ने दावा किया कि राज्य में 15 से 20 हजार बच्चें यह खेल खेलते हैं जिनमें चार साल से लेकर 18 साल तक
की उम्र के बच्चे शामिल हैं। सरकार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान भी बनाए हैं। अब मंत्री उन्हें किसी और खेल
में महारत हासिल करने को कह रहे हैं लेकिन उनकी मांग है कि इस खेल को पुन: खेल नीति में शामिल किया जाए।
इन खिलाड़ियों के साथ आए कोच का कहना है कि गत कई वर्षों से बच्चे इस खेल में है अब वे कोई अन्य खेल कैसे चुन
सकते हैं। स्केटिंग के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां भी मिली हैं और चार सरकारी स्केटिंग कोच भी
विभिन्न जिलों में लगाये गए हैं। स्केटिंग में राज्य के दो खिलाड़ियों नमन पारेख ओर अनूप यामा को केंद्र सरकार ने अर्जुन
अवार्ड से नवाजा है। कोच का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सड़कों पर उतरने के साथ हो सका तो
राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। वे अब जींद विधानसभा उपचुनाव में वे भाजपा का विरोध करेंगे।
वही खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से मिलने के बाद कहा कि इस बारे में वे खेल निदेशक से बात करेंगे जो भी सम्भव होगा
वह करेंगे।
सं.रमेश2004वार्ता
image