Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दुधारू गायों को सड़कों पर छोड़ने वालों से वसूला जायेगा 5100 रुपए का दंड

हिसार, 10 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में दुधारू गायों को सड़कों पर घूमने के लिए बेसहारा छोड़ने वालों से 5100 रूपए का दंड लगाने का प्रावधान किया गया है।
यह जानकारी गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने आज फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हर जिले में एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जो बेसहारा पशुओं को नन्दीशाला और गौशाला में भेजने का काम करेगी।
श्री मंगला ने बताया कि प्रदेश सरकार गाय को राज्य प्राणी घोषित करने पर विचार कर रही है और गौ सेवा आयोग ने इसके लिए सरकार के पास यह प्रार्थना भेज दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी गौशालाओं में बायो सीएनजी प्लांट लगाए जाएंगे। प्रदेश की 278 गौशालाओं में 15 करोड़ रूपए की लागत से मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।
श्री के अनुसार प्रदेश सरकार गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी कदम उठा रही है। अब तक प्रदेश की 35 गौशालाओं को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर ऐसी मशीनें दी हैं, जो गोबर के डंडे, धूप, अगरबत्ती, गौअर्क बनाने के काम आएगी।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image