Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रदेश में रोजगार मेले का अगला चरण 13 फरवरी से शुरू

चंडीगढ़, 15 जनवरी: (वार्ता) पंजाब सरकार राज्यभर में 13 से 22 फरवरी तक रोजग़ार मेलों का चौथा पड़ाव आयोजित करेगी ।
यह जानकारी रोजग़ार सृजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने आज यहाँ सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ रोजग़ार मेलों की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आयोजित की गई बैठक में दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह 28 फरवरी को डी.ए.वी यूनिवर्सिटी जालंधर में मैगा रोजग़ार मेले के दौरान चुने गए नौजवानों को नियुक्ति पत्र बाँटेंगे।
श्री चन्नी ने कहा कि इस चरण में रोजग़ार मेले 41 स्थानों पर लगाए जाएंगे जिनमें युवाअों को सरकारी / प्राईवेट / अर्ध-सरकारी क्षेत्र में तकरीबन पचास हजार नौकरियों के अवसर प्रदान किये जाएंगे। राज्य सरकार राज्य के हरेक घर को नौकरियाँ प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। हर नौजवान को आत्म-निर्भर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे
हैं ।इससे नौजवानों को आर्थिक मज़बूती मिलेगी तथा नशों का भी सफाया होगा।
शर्मा विक्रम
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image