Friday, Apr 19 2024 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पावरकॉम ने काटा जल सप्लाई व सैनीटेशन कार्यालय का मीटर

मुक्तसर18 जनवरी(वार्ता )पंजाब के मलोट में बिजली बिल न भरने के कारण पावरकॉम ने जल सप्लाई एवं सैनीटेशन विभाग मंडल कार्यालय का मीटर काट दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पावरकॉम ने अब करीब साढ़े चार लाख के बिल की अदायगी न होने के कारण जल सप्लाई व सैनीटेशन मंडल कार्यालय का मीटर काट दिया है, जिसकी पुष्टि दोनों विभागों के अधिकारियों ने कर दी है।
उल्लेखनीय है कि करीब साल पहले गैरकानूनी कुंडी डालने पर पावरकॉम ने पांच लाख रूपए जुर्माना किया था। एक्सीएन की गलती के कारण हुए जुर्माना को विभाग के माध्यम से भर दिया गया, लेकिन बिजली का 4 लाख से अधिक बकाया बिल नहीं भरा गया और विभाग से एक बार मीटर चलवा दिया, लेकिन 8 माह के बाद लाखों का बिल न भरने के कारण पावरकॉम विभाग ने मीटर काट दिया।
पावरकॉम मलोट के एसडीओ मनिंदर सिंह का कहना है कि बिल न भरने के कारण यह कनेक्शन काटा गया है। उधर जल सप्लाई के एक्सीएन जसविंदर सिंह का कहना है कि इससे कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है।
स़ शर्मा विजय
वार्ता
image