Friday, Apr 19 2024 | Time 18:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पर्यटन स्थलों ने ओढ़ी बर्फ की चादर ,यातायात प्रभावित

शिमला ,22 जनवरी (वार्ता ) हिमाचल प्रदेश में पर्यटन स्थलों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात तथा निचले इलाकों में बारिश होने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ ।
मनाली ,डलहौजी , शिमला , कुफरी ,नारकंडा और कसौली सहित अनेक स्थानों पर हिमपात हुआ तथा निचले भाग में बारिश हुई । मौसम के करवट बदलने के कारण लंबे समय से जारी खुश्क मौसम पर ब्रेक लगा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनाली तथा शिमला में सुबह तक पांच सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया ।कल्पा में करीब सात सेमी हिमपात हुआ ।हिन्दुस्तान -तिब्बत राजमार्ग कुफरी तथा नारकंडा में दस से पंद्रह सेमी बर्फ जमने से बाधित रहा ।बसों को किन्नौर तथा रामपुर वाया बसंतपुुर तथा धामी के रास्ते से चलाया जा रहा है ।
खड़ापत्थर तथा खिरकी में बर्फ जमने से रोहडू तथा चोपाल में वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा ।शिमला जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में पांच से दस सेमी बर्फ दर्ज की गई ।कुल्लू ,किन्नौर ,लाहुल स्पीति और चंबा जिले में हिमपात के कारण सड़कें ,टेलीफोन ,बिजली और दूर संचार व्यवस्था ठप हो गयी ।
केलांग में पंद्रह से बीस सेमी हिमपात हुआ जिससे ये इलाका शेष दुनिया से कट गया ।रोहतांग दर्रा पर चार से पांच फुट तक ताजा बर्फ पड़ी ।लेडी आफ केलांग , सप्तरिषी हिल्स ,गोशाल हिल्स , बारलाचा में भारी हिमपात हुआ ।काजा ,उदैपुर ,कोकसर और कोठी ,शिकारीदेवी ,धौलाधार पर्वतीय श्रंखला ,मणिमहेश , पांगी तथा भरमौर सहित चोटियों पर भारी हिमपात जारी रहा ।
राज्य के निचले इलाकों में अनेक स्थानों पर जोरदार बारिश होने से किसानें के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि फसलों को लंबे समय से जारी खुश्क मौसम के कारण पानी की जरूरत थी ।बारिश रबी की फसल तथा सब्जियों के लिये फायदेमंद मानी जा रही है ।
धर्मशाला में 47.4 मिमी ,कांगडा 40 मिमी , पालमपुर 32 मिमी ,उना 21.8मिमी ,नाहन 19 मिमी , सोलन 17 मिमी , सुंदरनगर , डलहौजी ,जुब्बरहट्टी में क्रमश: 14मिमी , शिमला 13 मिमी ,मनाली 12 मिमी ,भुंतर 10.6 मिमी , पांवटा साहिब नौ मिमी तथा मंडी और चंबा में पांच -पांच मिमी बारिश हुई ।राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण स्कूलों तथा कार्यालयों में उपस्थिति कम रही ।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image