Friday, Mar 29 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वर्षा ,ओलावृष्टि के दौरान बिजली गिरने से मवेशी झुलसे

चंडीगढ़ ,23 जनवरी (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान ओलावृष्टि के दौरान आज तडक़े तेज गडग़डाहट के साथ बिजली गिरने से सिरसा के चामल गांव के पास एक किसान की ढाणी में ट्रैक्टर जलकर राख हो गया तथा घर में बंधे मवेशी भी झुलस गए।
पंजाब के संगरूर जिले में मलेरकोटला के शेरपुर इलाके तथा सिरसा जिले के कुछ गांवों में ओलावृष्टि से गेहूं तथा हरा चारा बिछ गया ।इस बारिश को फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है।
चामल ढाणी के किसान हरी स्वरूप जाखड़ ने बताया कि आज तडक़े करीब चार बजे तेज गडग़ड़ाहट के साथ बिजली गिरने से उनका ट्रैक्टर जल गया ।बिजली का इतना प्रभाव था कि मकान की छत गिर गई जिससे घर में बंधी तीन भैंस व दो गाय भी झुलस गई ।पंजाब के फतेहगढ साहिब जिले में एक मकान पर बिजली गिरने से मकान की छत गिर गयी जिससे एक वृद्धा की मौत हो गयी 1
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 48 घंटों में घना कोहरा पड़ने तथा शीतलहर तेज होने की संभावना है ।इसके अलावा कहीं कहीं बारिश के आसार हैं ।पिछले चौबीस घंटों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई जिसे रबी की फसल के लिये फायदेमंद माना जा रहा है ।चंडीगढ में छह मिमी ,अंबाला चार मिमी,करनाल नौ मिमी ,सिरसा 14 मिमी , लुधियाना 18 मिमी ,पठानकोट 29 मिमी ,आदमपुर 11 मिमी ,दिल्ली 27 मिमी ,सहित अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हुई ।
श्रीनगर एक मिमी ,जम्मू आठ मिमी ,हिमाचल प्रदेश के भुंतर में 30 मिमी ,धर्मशाला 53 मिमी , मंडी 48 मिमी , शिमला 44 मिमी हिमपात तथा बारिश ,कांगडा 37 मिमी ,उना 27 मिमी , सोलन 38 मिमी ,नाहन 41 मिमी और कल्पा 39 मिमी तक बारिश हुई ।हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात तथा भारी बारिश से जलस्रोत रिचार्ज हो गये हैं ।गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत नहीं होगी ।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image