Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक मेधावी छात्रों को देगा 5-5 लाख रूपये का पुरस्कार: संधू

अम्बाला, 24 जनवरी(वार्ता) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस.संधू ने कहा है कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक प्रतिवर्ष पांच-पांच लाख रुपये के छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान करेगा।
श्री संधू ने आज यहां डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में सभी 22 पुलिस स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को 11-11 हजार रुपये के पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे ताकि शिक्षकों को भी प्रोत्साहन मिल सके। समारोह का आयोजन पुलिस और एचडीएफसी बैंक द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए किए गए एक समझौते के तहत किया गया था।
इस अवसर पर 9वीं से 12वीं कक्षा के 59 विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पुरस्कृत किया गया। इनमें छह को 11-11 हजार रुपये, 15 को 5100-5100 रुपये, 18 विद्यार्थियों को 3100-3100 तथा 20 विद्यार्थियों को 2100-2100 रुपये के नकद पुरस्कार,प्रतीक चिन्ह और प्रमाण प्रदान किये गये।
रमेश1945वार्ता
image