Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में करीब नौ करोड़ रूपये की हेरोइन बरामद

जालंधर 24 जनवरी (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में अबाेहर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी जीजी-।। के क्षेत्र में एक किसान को गिरफ्तार कर उसके पास से 1900 ग्राम हेरोहन बरामद की है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में नौ करोड़ रुपये आंकी गयी है।
बीएसएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज यहां बताया कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक महिपाल यादव के निर्देशानुसार सीमा पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि जवानों ने सीमा पर लगी कंटीली तार के उस पार खेतों मे काम कर रहे किसान संधू सिंह की कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। उन्होंने कहा कि संधू सिंह ने कंटीली तार के ऊपर से भारतीय क्षेत्र में हेरोइन के दो पैकेट फैंके जिसे भारतीय क्षेत्र में आने पर जवानों ने पकड़ लिया तथा उससे दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए। संधू सिंह दोना नानक जिला फाजिल्का का निवासी है।
ठाकुर जितेन्द्र
वार्ता
image