Friday, Mar 29 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर के 11 हज़ार से अधिक नशा पीड़ितों का किया इलाज

अमृतसर, 30 जनवरी ( वार्ता) राज्य में नशीले पदार्थों के सेवन को रोकने और नशा पीड़ितों के इलाज के लिए शुरू किये गये ओट क्लीनिकों पर अमृतसर जिले के 11 हजार 47 नशा पीड़ितों का इलाज किया गया है।
चिकित्सा उपायुक्त डॉ प्रभदीप कौर ने बताया जिला अमृतसर में ऐसे 17 अोट क्लीनिक चल रहे हैं जहां पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह ओट क्लिनिक बाबा बकाला, अजनाला, तरसिक्का, मजीठा, मानांवाला, वेरका, लोपोके, चविंडा देवी, सरकारी नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्र अमृतसर में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में अब तक 11047 नशा रोगी अपना इलाज करवा रहे हैं।
डॉ. प्रभदीप कौर ने बताया कि ओट केन्द्रों में रोगी की हलात अनुसार एक से दो साल दवाई दी जाती है। यह दवाई हेरोइन, कोकीन, अफ़ीम, चूरा पोस्त और ट्रैमाडोल को नशों से पीड़ित रोगियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हुई है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image