Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमपात तथा भूस्खलन से कई इलाकों का सड़क संपर्क टूटा

शिमला, 01 फरवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारी हिमपात के दौरान भूस्खलन होने से हिन्दुस्तान -तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया तथा किन्नौर जिले का सड़क संपर्क टूट गया ।
पिछले चौबीस घंटों में हिमपात तथा वर्षा के कारण शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है।
कुफरी , मनाली और डलहौजी में ताजा हिमपात हुआ तथा आसपास की चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली ।मौसम केन्द्र के अनुसार डलहौजी 50सेंटीमीटर , कुफरी 10 सेमी ,मनाली दो सेमी तथा 12.1मिमी वर्षा, भरमौर रिकार्ड 60 सेमी ,सलूनी 10 सेमी,पूह 17 सेमी , कल्पा 10 सेमी और केलांग में11सेमी हिमपात हुआ ।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंगरा के समीप हिन्दुस्तान -तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह ताजा हिमपात तथा वर्षा के कारण चट्टान गिरने से आसपास के इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया ।किन्नौर जिले में कडचम मंडल में पलींगी -निचार , पाउंडा -बाडी ,तापड़ी जानी , चगांव ,उरनी मार्ग बंद रहे ।इन इलाकों में पिछले आठ दिनों से रास्ते बंद पड़े हैं ।किन्नौर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो सकी है ।
शिमला में छह मिमी ,धर्मशाला 31.6 मिमी , पालमपुर 31 मिमी ,कांगडा 18 मिमी , चंबा 24 .5 मिमी , सियोबाग 11.6 मिमी , मंडी 11.3 मिमी , सुंदरनगर 9.4 मिमी ,भुंतर 9.3 मिमी , सोलन 3 मिमी , पांवटा साहिब दो मिमी तथा उना 1.6 मिमी वर्षा हुई ।
अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर हिमपात या बारिश की संभावना है ।
शर्मा कुलदीप 1507
वार्ता
image