Friday, Apr 19 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बजट से सभी को मिलेंगे आर्थिक लाभ: मलिक

अमृतसर, 01 फरवरी, (वार्ता) पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सांसद श्वेत मलिक ने शुक्रवार को कहा कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किए 2019 के वित्तीय बजट से देश के प्रत्येक नागरिक को आर्थिक लाभ होगा।
श्री मलिक ने कहा कि मोदी सरकार ने साढ़े चार साल में देश में बेहतरीन और बेमिसाल विकास कार्य करवाये हैं। संसद में आज पेश अंतरिम बजट से देश के विकास और बुनियादी ढांचे को काफी लाभ मिलेगा। उद्योग, व्यापार, कृषि, सैनिक और वरिष्ठ नागरिकों को भी आर्थिक लाभ होगा। इस बजट से देश के सकल घरेलू उत्पाद में भारी उछाल आएगा और देश में महंगाई दर कम होगी जिससे आम आदमी की जेब में ज्यादा पैसे होने से परिवारों में खुशहाली आयेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश परम वैभव पर पहुंचकर विश्व शक्ति बनेगा और हर नागरिक सुख-सुविधाओं से संपन्न होगा। आम बजट से 80 फीसदी मध्यम वर्गीय लोगों को लाभ मिलेगा। आयकर छूट सीमा ढ़ाई लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गयी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image