Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खट्टर ने केन्द्रीय बजट को बताया विकासोन्मुखी

खट्टर ने केन्द्रीय बजट को बताया विकासोन्मुखी

चडीगढ़, 01 फरवरी(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय बजट 2019-20 को विकासोन्मुखी बताते हुए कहा है कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

श्री खट्टर ने आज यहां केन्द्रीय बजट प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में हरियाणा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देने की घोषणा की गई है जिसके लिए वे केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हैं।

उन्होंने कहा कि बजट में घोषित की गई नई योजना नामत: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान हित रुख को दर्शाती है और यह उनके 2022 तक किसानों के आय को दोगुना करने के विजऩ को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि बजट से देश में उत्साह है तथा छोटे और सीमांत किसानों की समस्या दूर होगी।

उन्होंने कहा कि इस बजट में आयकर दाताओं को राहत, पशुपालन व मत्स्यपालन में लिए दिए जाने वाले ऋण में दो प्रतिशत की छूट, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना जैसे कार्यक्रम शुरू करने की बात है, जो देश के विकास में गति का काम करेगी और आम आदमी के हित में रहेगी।

शर्मा विजय

वार्ता

image