Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धुंध ने थामी रेलगाड़ियों की रफ्तार, अनेक रेलगाड़ियां कई घंटे पीछे

अम्बाला, 05 फरवरी(वार्ता) हरियाणा में पड़ रही गहरी धुंध ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। राज्य के अनेक क्षेत सूरज ढलते ही धुंध की सफेद चादर ओढ़ लेते हैं और सुबह देर तक सूरज के दर्शन नहीं होते हैं।
गहरी धुंध के कारण जहां लोग दुर्घटना के आशंका के चलते अपने वाहन सड़कों पर उतारने से डरते हैं वहीं बसों और रेलगाड़ियों समेत अन्य सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर भी इसका असर हुआ। गहरी धुंध के कारण जहां सड़कों पर वाहन रेंगते हुये चलते हैं वहीं अनेक रेलगाड़ियां भी अपने समय से कई घंटे पीछे चल रही हैं। अंबाला से होकर गुजरने वाली अमृतसर-नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस तीन घंटे, कानपुर-अमृतसर सुपरफास्ट छह घंटे, श्री गंगानगर-हरिद्वार जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस तीन घंटे, गोरखपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस चार घंटे, वाराणसी-जम्मू जम्मू तवी एक्सप्रेस चार घंटे, धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-अमृतसर अमृतसर मेल चार घंटे, जम्मू तवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस दो घंटे, झेलम एक्सप्रेस दो घंटे, चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सं.रमेश1914वार्ता
image