Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अपहरण एवं बलात्कार मामले में दोषी करार देते ही युवक हुआ अदालत से फरार

जींद, 05 फरवरी(वार्ता) हरियाणा में यहां मंगलवार को अदालत में नाबालिग लड़की के अपहरण एवं बलात्कार मामले में सुनवाई के दौरान एक युवक संदीप दोषी करार दिये जाने के बाद फरार हो गया।
पुलिस ने आसपास के इलाके में संदीप की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। अदालत ने युवक को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेंद्र खर्ब ने कहा है कि अदालत से युवक के गिरफ्तारी वारंट मिले हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले के अनुसार नरवाना शहर की एक महिला ने सात जून 2016 को पुलिस को शिकायत देकर ढाकल गांव निवासी संदीप पर उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने एवं बलात्कार करने के आरोप लगाए थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था। पुलिस ने बाद में आरोपी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया था। मामला अदालत में विचाराधीन था। आरोपी युवक की जमानत हो गई थी। मंगलवार को इस मामले में अदालत में तारीख थी। संदीप भी अदालत परिसर में मौजूद था। अदालत ने इस मामले में संदीप को दोषी करार देते हुए सजा बाद में सुनाने का ऐलान किया लेकिन संदीप अदालत से गायब पाया गया जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते ही संदीप की अदालत परिसर और इसके आसपास उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
सं.रमेश1956वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image