Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शीतलहर,पाले और घने कोहरे की संभावना

चंडीगढ़, 08 फरवरी (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान तेज
हवाओं तथा ओलों के साथ बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आ गयी ।अगले दो दिनों में कहीं - कहीं शीतलहर ,पाला और घने कोहरे की संभावना है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार पहाड़ों पर भारी हिमपात तथा निचले इलाकों में आेलावृष्टि तथा बारिश के बाद अगले दो दिनों तक शीतलहर तथा पाले का प्रकोप रहेगा तथा
कहीं- कहीं घने कोहरे के आसार हैं ।चंडीगढ़ में 26मिमी ,अंबाला 22 मिमी ,करनाल पांच मिमी तक वर्षा हुई तथा कुछ स्थानों पर ओले गिरे जिससे फसलों को नुकसान हुआ ।
पंजाब में अनेक स्थानों पर ओलों के साथ बारिश हुई और फसलों को नुकसान हुआ । आदमपुर में 62 मिमी ,पठानकोट 77 मिमी ,हलवारा 26 मिमी ,लुधियाना 36 मिमी , पटियाला आठ मिमी , अमृतसर दो मिमी , बठिंडा चार मिमी ,सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई ।ओलों के कारण फसलें बिछ गयीं ।बारिश को फसलों के लिये फायदेमंद माना जा रहा है ।
हरियाणा में कुछ स्थानों पर बारिश हुई ।अगले चौबीस घंटों में क्षेत्र में कहीं -कहीं बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं ।उसके बाद मौसम खुश्क रहेगा ।बारिश के बाद पारे में गिरावट दर्ज की गई तथा तापमान चार से नौ डिग्री के बीच रहा ।
हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात तथा बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है । शिमला सहित अनेक स्थानों पर हजार से अधिक सड़कें बंद हो गयीं हैं तथा बिजली ,पानी और संचार सेवायें ठप रहीं ।भुंतर में 54 मिमी ,सुंदरनगर 65 मिमी ,धर्मशाला 98 मिमी , शिमला 48 मिमी , कांगडा 67 मिमी ,मनाली 45 मिमी ,नाहन 45 मिमी , उना 56 मिमी , सोलन 28 मिमी तक वर्षा हुई तथा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ ।
शर्मा विजय
वार्ता
image