Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह कांजला का निधन

संगरूर ,09 फरवरी (वार्ता)पंजाब के पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह कांजला का लंबी बीमारी से आज तड़के निधन हो गया ।
उन्होंने कांजला गांव में अपने घर पर अंतिम सांस ली ।वह 69 वर्ष के थे ।उनके परिवार में दो बेटे हैं ।श्री कांजला ने संगरूर जिले की शेरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया तथा वह तीन बार विधायक रहे ।वह अकाली दल (बादल) की टिकट पर चुनाव जीतकर 1985 में सुरजीत सिंह बरनाला सरकार में मंत्री बने ।उसके बाद 1997 में बादल सरकार में भी मंत्री रहे ।इसबीच अकाली दल (बादल ) के साथ मतभेद होने पर वह निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते । बाद में वह पार्टी में लौट आये थे ।
आज दोपहर उनका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया ।इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेता और बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी ।
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने श्री कांजला के निधन पर दुख जताया है ।श्री बादल ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की ।
शर्मा विजय
वार्ता
image