Friday, Mar 29 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल. बजट दो अंतिम शिमला

श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की रसोई गैस कनैक्शनों में हिमाचल गृ़हणी सुविधा योजना के तहत 3500 रूपये के अतिरिक्त लाभ प्रदान कर रही है जिसमें गैस स्टोव, सिलिंडर, रेगुलेटर, पाईप और सिक्यूरिटी राशि शामिल है। इस योजना के तहत राज्य में अब तक 49 हजार परिवार लाभान्वित हुये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब ऐसे कनैकशन धारकों को एक अतिरिक्त सिलिंडर देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के परिवारों को, नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिषत आरक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने राज्य में दिहाड़ीदारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायकों, मिड-डे मील कार्यकर्ताओं और पम्प ऑपरेटरों का मानदेय भी बढाने की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न ग्रामीण आवासीय योजनाओं के अंतर्गत घर बनाने के लिये दी जाने वाले 1.30 लाख रूपये की राशि के अलावा 20,000 रुपये अतिरिक्त उपदान राज्य सरकार की ओर से देने, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मुरम्मत सहायता राशि बढ़ाकर 35,000 रूपये करने, युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिये मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में “नव जीवन बोर्ड“ का गठन करने, पांच नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने, गरीब मरीज़ों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये नई योजना सहारा’ शुरू करने, एच.आई.वी. संक्रमित मरीजों का मासिक भत्ता बढ़ा कर 1,500 रुपये करने, जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं की प्रोत्साहन राषि बढ़ाकर 1,100 रुपये करने, परित्यक्त महिलाओं को बच्चों की देखभाल हेतु वित्तीय सहायता 6,000 रूपये तक प्रति बच्चा बढ़ाने, 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर बाल आश्रम में रह रहे बच्चों के लिये ‘आफ्टर केयर होम’ स्थापित करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में मुख्यमंत्री स्वजल योजना के तहत गरीब परिवारों को घरों में नलका लगाने के लिये 50 मीटर तक पाईप के लिए 50 प्रतिशत उपदान देने, मुख्यमन्त्री रोशनी योजना के तहत गरीब परिवारों को नए बिजली कनैक्शन पर सर्विस शुल्क मुक्त करने, प्रदेश की 500 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, गरीबी रेखा से नीचे रह रहे किसानों की आय बढ़ाने के लिये 85 प्रतिशत अनुदान पर बकरियां उपलब्ध कराने, उन्नत नस्ल की भेड़ों का आयात करने, 11 करोड़ रुपये की लागत से मुर्रा नस्ल की भैंसों का फार्म स्थापित करने, प्रदेश में एक गोकुल ग्राम स्थापित करने, शिमला और मंडी में 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता के दूध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने, ग्रामीण क्षेत्रों में 26,000 लकड़ी के खम्बे लोहे के खम्बों से बदलने, किसानों को सिंचाई हेतु बिजली की दरें कम कर 50 पैसे प्रति युनिट करने, राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिये एक नई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग(एमएसएमई) नीति बनाने, पौंग क्षेत्र विकास बोर्ड का गठन करने, पर्यटन विकास और प्रोत्साहन क्षेत्र के लिये नई पर्यटन नीति बनाने, होम स्टे योजना को बढ़ावा देने के लिए कमरों की संख्या बढ़ाकर चार तक करने, प्रदेश के प्रमुख् शहरों के लिये हैली टैक्सी शुरू करने, बाह्य सहायता से 1,892 करोड़ रुपये की पर्यटन आधारभूत संरचना परियोजना शुरू करने, धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन देने के उद्देष्य से मं जिले में ”शिव धाम“ स्थापित करने, नई इलैक्ट्रीकल व्हीकल नीति बनाने, 44. 750 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, 850 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों पर पुलियों का निर्माण, 1,500 किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण, 50 पुलों का निर्माण तथा 50 नए गाँवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का भी ऐलान किया।
श्री ठाकुर ने सड़कों के निर्माण तथा रख-रखाव हेतु गैर-पारंपरिक सामग्री और नई तकनीक का उपयोग पॉयलट आधार पर शुरू करने, राज्य विद्युत बोर्ड की 100 मैगावाट क्षमता की ऊहल-तृतीय चरण, राज्य विद्युत निगम की 111 मैगावाट क्षमता की सावड़ा कुड्डू तथा चांजू-3 और दियोथल चांजू बिजली परियोजनाओं का कार्य शुरू करने, लगभग एक लाख युवाओं को कौशल प्रषिक्षण देने, ग्रामीण दस्तकारों का कौशल बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना शुरू करने, दिव्यांगजनों के लिये कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने, शिक्षण संस्थाओं को अपग्रेड करने, करसोग और दलाश में नए पौलीटैक्निक खोलने, विधायक क्षेत्र विकास निधि के तहत पंजीकृत युवक मंडलों को 25,000 रुपये तक की खेल सामग्री व खेल उपकरण प्रति युवक मंडल प्रदान करने, प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के तहत जिमनेशियम सुविधाओं के साथ दो नए खेल के मैदान बनाने, एस.एस.बी. कोचिंग हेतु प्रोत्साहन राषि छह हजार रूपये से बढ़ाकर 12,000 रूपये करने, वर्ष 2019-20 के दौरान लगभग 20,000 पद भरने, स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा का विस्तार, खेल से स्वास्थ्य योजना शुरू करने, 500 स्वास्थ्य उप केंद्रों तथा 125 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य एवं वेलनैस केंद्रों में परिवर्तित करने आदि योजनाओं का भी ऐलान किया।
रमेश 2009वार्ता
image