Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा सरकार ने शुरू की निशुल्क गैस कनैक्शन के साथ पुरस्कार योजना

चंडीगढ़, 12 फरवरी(वार्ता) हरियाणा सरकार ने ऐसे पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन देने के साथ ही 100 रूपये का पुरस्कार देने की योजना शुरू की है जिनके पास इस समय गैस कनैक्शन नहीं है। योजना 10 मार्च 2019 तक जारी रहेगी।
राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति यदि यह सूचना भी देता है कि उसके आस-पास में कोई पात्र परिवार बिना गैस कनैक्शन के रह गया है तो उसे भी सूचना सही पाये जाने पर 100 रुपये का नगद ईनाम मिलेगा। सरकार ने यह निर्णय सभी घरों में रसोई गैस कनैक्शन सुनिश्वत करने का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के मद्देनजर लिया है। सरकार पीले, गुलाबी और खाकी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत निशुल्क रसोई गैस कनैक्शन मुहैया करा रही है।
रमेश 1854वार्ता
image