Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आर्शीवाद स्कीम तथा एस.सी स्कॉलरशिप के लिए 72.60 करोड़ रुपए जारी

चंडीगढ़, 12 फरवरी (वार्ता) गरीब वर्गों के कल्याण के लिए अपनी वचनबद्धता दोहरातेे हुये पंजाब सरकार ने आशीर्वाद स्कीम और एस.सी स्कॉलरशिप की राशि के लंबित 72.60 करोड़ रुपए आज जारी कर दिये ।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कुल 72.60 करोड़ रुपए की राशि में से 54.42 करोड़ रुपए आशीर्वाद स्कीम के तहत तकरीबन 26000 लाभपात्रियों के लिए जारी किये हैं। जून से दिसंबर, 2018 के समय की बकाया राशि जारी होने से देनदारी पूरी कर दी गई है । इसके अलावा एस.सी छात्रवृत्ति के लंबित18.08 करोड़ रुपए जारी किये हैं।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह वित्त विभाग को इन सरकारी स्कीमों के लिए राज्य भर के लाभपात्रियोंं के लिए लम्बित पड़े बकाया जारी करने के निर्देश दिये थे ।
राज्य की वित्तीय स्थिति में सुधार पर संतोष जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को वित्तीय अनुशासन और आर्थिक प्रबंधन में सुधार की कोशिशों को आगे बढ़ाने को कहा है ताकि विकास की गति को तेज किया जा सके।
शर्मा विजय
वार्ता
image