Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कहीं -कहीं ओलावृष्टि तथा भारी बारिश के आसार ,किसानों की चिंता बढ़ी

चंडीगढ़ ,12फरवरी (वार्ता ) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिनों में कहीं -कहीं ओलावृष्टि तथा भारी बारिश की संभावना है जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में आज से 15 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है। पंजाब तथा हरियाणा में गरज के साथ बारिश होने तथा कहीं -कहीं ओले गिरने तथा भारी बारिश की संभावना है । क्षेत्र में आज बादल छाये रहने से धूप के दर्शन नहीं हुये जिससे पारे में वृद्धि हुई।
चंडीगढ़ का पारा 11 डिग्री , अंबाला 10 डिग्री , हिसार आठ डिग्री , करनाल सात डिग्री , नारनौल नौ डिग्री ,रोहतक 10 डिग्री तथा भिवानी नौ डिग्री रहा । पंजाब में अमृतसर आठ डिग्री , लुधियाना ,पटियाला का पारा दस -दस डिग्री ,आदमपुर नौ डिग्री , बठिंडा सात डिग्री , हलवारा नौ डिग्री ,दिल्ली 10 डिग्री ,श्रीनगर शून्य से कम एक डिग्री ,जम्मू का नौ डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में भी बादल छाये रहे तथा मौसम खुश्क रहा । कहीं से हिमपात तथा बारिश की सूचना नहीं है ।कल कहीं-कहीं बर्फ गिरने या बारिश की संभावना है ।शुक्रवार तक मौसम खराब रहेगा ।केलांग का पारा शून्य से कम 9.6 डिग्री ,शिमला 7.4 डिग्री कल्पा शून्य से कम तीन डिग्री, मनाली 0.6 डिग्री, डलहौजी 6.4 डिग्री, धर्मशाला 5.4 डिग्री ,भुंतर 5.4 डिग्री ,सुंदरनगर 6.6 डिग्री , उना 8.6 डिग्री , नाहन 4.6 डिग्री ,सोलन 5.2 डिग्री , कांगडा 7.8 डिग्री तथा चंबा का पारा छह डिग्री रहा ।
शर्मा विजय
वार्ता
image