Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आर्य अनाथालय के लिए 11 लाख रुपए मंजूर

चंडीगढ़, 14 फरवरी (वार्ता)पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आर्य अनाथालय के शैक्षिक ढांचे तथा खेल सुविधाओं का स्तर ऊँचा उठाने के लिए 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
इस संस्था के तकरीबन 50 छात्रों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने आज यहां कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की ज़रूरत के लिए अनाथालय से तालमेल रखने के लिए अपने ओ.एस.डी. को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन बच्चों को अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिए रक्षा सेनाओं में अपना कैरियर बनाने को कहा ।
यह अनाथालय स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा 1877 में स्थापित किया गया था। इसकी तरफ से निभाई गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नौजवानों को योग्य बनाने और उनके संरक्षण का साधन बना है। उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि यह संस्था भविष्य में अपने उद्देश्य में आगे बढ़ती रहेगी ।
उन्होंने फिऱोज़पुर के दौरे पर इस संस्था में बच्चों को मिलने का भी वायदा किया।
शर्मा विजय
वार्ता
image