Friday, Mar 29 2024 | Time 12:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अगले चौबीस घंटों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि के आसार

चंडीगढ़ ,14 फरवरी (वार्ता ) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं -कहीं मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा बारिश की संभावना है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कल तक कहीं- कहीं ओले पड़ने तथा बारिश की संभावना है। हरियाणा में आज कहीं- कहीं ओले गिरे तथा बारिश हुई जिससे फसल को नुकसान हुआ ।सरसों सहित अन्य फसलें बिछ गयीं ।दिन में गर्जन के साथ बूंदाबांदी तथा बारिश हुई ।
बादलों के कारण पारे में पांच डिग्री तक का उछाल दर्ज किया गया तथा चंडीगढ़ , अंबाला , नारनौल का पारा 13 डिग्री डिग्री , हिसार 15 डिग्री , करनाल 12 डिग्री , रोहतक 14 डिग्री तथा भिवानी 15 डिग्री रहा ।राज्य के कुछ इलाकों में ओले गिरे तथा बारिश हुई । पंजाब में कहीं -कहीं बारिश हुई तथा कल तक कुछ स्थानों पर तथा उसके अगले दिन कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं ।अमृतसर 10 डिग्री , लुधियाना 11डिग्री ,पटियाला 12 डिग्री ,आदमपुर 10 डिग्री , बठिंडा 12 डिग्री , हलवारा 11 डिग्री ,दिल्ली 13 डिग्री ,श्रीनगर एक डिग्री ,जम्मू का 12 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ तथा अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है । केलांग में 16 सेमी ,कल्पा दो सेमी क्रवार तक मौसम खराब रहेगा । जुब्ब्ल ,खडापत्थर ,चोपाल शिमला ,किन्नौर ,लाहुल स्पीति जिलोें में हिमपात हो रहा है । कुछ इलाकों में बारिश हुई ।जिससे केलांग का पारा शून्य से कम छह डिग्री ,कल्पा शून्य से कम एक डिग्री, मनाली तीन डिग्री, डलहौजी चार डिग्री ,धर्मशाला छह डिग्री ,भुंतर नौ डिग्री ,सुंदरनगर नौ डिग्री , उना 10 डिग्री , नाहन आठ डिग्री ,सोलन सात डिग्री , कांगड़ा 10 डिग्री तथा मंडी आठ डिग्री रहा ।
शर्मा विजय
वार्ता
image