Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


घर -घर रोजग़ार स्कीम के तहत पचास फीसदी युवाओं को मिला रोजग़ार

चंडीगढ़, 15 फरवरी(वार्ता) पंजाब सरकार की ‘घर-घर रोजग़ार और कारोबार मिशन के तहत रोजग़ार मेले के पहले दो दिनों में 5748 नौजवानों को विभिन्न नौकरियों के लिए चुना गया तथा 357 को स्वरोजग़ार मुहैया कराने के लिये सहायता दी गई।
राज्य में 13 से 14 फरवरी को अमृतसर, बठिंडा, फाजि़ल्का, फिऱोज़पुर, होशियारपुर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, संगरूर और मोहाली ,बरनाला, बठिंडा, फाजि़ल्का, मोगा, पठानकोट, मलोट ( मुक्तसर ) और तरनतारन में लगे रोजग़ार मेलों के दौरान कुल 11664 नौजवानों में से 1638 नौजवान नौकरी के योग्य पाए गए।
दस दिवसीय रोजग़ार मेलों के पहले दो दिनों में 50 प्रतिशत नौजवान को रोजगार मिला । ये मेले सभी 22 जिलों में 22 फरवरी तक 53 स्थानों पर लगाए जा रहे हैं।
शर्मा विजय
वार्ता
image