Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, एक हफ्ता खराब रहेगा मौसम

शिमला, 15 फरवरी(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी तथा निचले और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में भारी हिमपात हुआ है।
राजधानी शिमला में दिन भर ठिठुरन भरी हवाओं के साथ बारिश होती रही। जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट आने से समूचे प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला का दिन का पारा पांच डिग्री लुढ़ककर 7.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आया है और एक हफ्ते तक बारिश-बर्फबारी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी को मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में गरज के साथ व्यापक ओलावृष्टि की आशंका जताई है। विभाग की जानकारी के मुताबिक गत 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति के कोठी में सर्वाधिक 62 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। इसके अलावा केलांग 25, खदराला में 24, डल्हौजी में 19, कल्पा में 14, मनाली में छह और पूह में तीन सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। लगातार हो रही बर्फबारी से इन इलाकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू और डल्हौजी सहित अन्य इलाकों में 301 सड़कें अवरूद्व हो गई हैं। अकेले कुल्लू सर्कल में 156 सड़कें बंद हैं जबकि डल्हौजी में 89 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप्प है।
इसके अलावा उक्त क्षेत्रों में संचार, विद्युत और पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। बर्फबारी का दौर जारी रहने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उधर, राज्य के मैदानी इलाकों में कल रात से बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर मुसलाधार वर्षा हुई है। गोहर में सर्वाधिक 60, बलद्वारा-59, भराड़ी-55, जोगेंद्रनगर-44, घुमारवीं और मैहरे में 42, भोरंज और खेरी में 40, धर्मशाला-37, सरकाघाट-36, नादौन और अघ्घर-35, उना, पालमपु और बरठीं-34, मंडी और बंगाणा-31, नैना देवी और नगरोटा सूरियां में 30, हमीरपुर-28 और घुमरूर, गुलेर और बैजनाथ में 27 मिमी बारिश हुई है।
सुंदरनगर में आज अधिकतम तापमान 13, भुंतर-10.2, कल्पा-तीन, धर्मशाला-10.2, उना-18.6, नाहन-17.8, केलांग एक, पालमपुर-14.5, सोलन-13, मनाली-3.4, कांगड़ा-12.7, मंडी-13.1, बिलासपुर-12.6, हमीरपुर-12.5, चम्बा-8.8, डल्हौजी-2.8 और कुफरी में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं लाहौल-स्पीति के केलांग में शून्य से सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और यह क्षेत्र सबसे ठंडा रहा। इसी तरह किन्नौर के कल्पा में -3, मनाली में -1.4, कुफरी और डल्हौजी में -0.5, धर्मशाला में 2.6, शिमला में 3.7 और मंडी में 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 21 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान जहां मैदानों में बारिश होगी, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात होने का अनुमान है। उन्होंने 19 फरवरी को राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर व्यापक ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी है।
रमेश2015वार्ता
image