Friday, Apr 19 2024 | Time 05:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एग्री सम्मिट में किसानों के लिये दूसरे दिन भी लाखों रूपये ईनामों की बौछार

गन्नौर (सोनीपत) 16 फरवरी(वार्ता) हरियाणा के साेनीपत जिले में यहां अंतरराष्ट्रीय बागवानी मार्किट में चल रहे चौथे एग्री लीडरशिप सम्मिट के आज दूसरे दिन भी किसानों के लिये लाखों रूपये के ईनामों की बौछार हुई।
राज्य के मुख्य सचिव द्वारा निकाले गये कूपन ड्रॉ में जैतपुर गांव के किसान रविंदर को हैप्पी सीडर का पहला ईनाम निकला। बड़े ट्रैक्टर के लिए खुबडू गांव के किसान परमानंद की किस्मत खुली। इस दौरान छोटा ट्रैक्टर करनाल के सन्नी को मिला। बुलेट मोटरसाईकिल का ईनाम बसताड़ा गांव के किसान जयप्रकाश को और स्कूटी मोरखी गांव की किसान प्रेम देवी को मिली।
उल्लेखनीय है कि एग्री सम्मिट में किसानों के लिये हर रोज लाखों के रूपये ईनामों का ड्रॉ निकाला जा रहा है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान भाग लेने आ रहे हैं। एक ओर जहां वे कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, कुक्कट पालन और डेयरी जैसे क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक और इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों से रू ब रू हो रहे हैं साथ ही शाम को घर लौटते समय उन्हें बड़े ईनाम जीतने का भी मौका मिल रहा है।
रमेश1938वार्ता
image