Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मतदाता पंजीकरण के लिये हरियाणा में 23-24 फरवरी को लगेंगे विशेष शिविर

चंडीगढ़, 16 फरवरी(वार्ता) हरियाणा के निर्वाचन विभाग 23 और 24 फरवरी को राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर एक विशिष शिविर लगाएगा जिसमें ऐसे युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जाएगा जो एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हो सके हैं।
विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सभी बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) 31 जनवरी, 2019 को प्रकाशित वर्तमान मतदाता सूची की एक प्रति के साथ अपने सम्बंधित मतदान केंद्र पर 23-24 फरवरी को मौजूद रहेंगे। ऐसे छूटे हुए युवाओं के नाम शामिल करने के लिए फॉर्म-छह भरने और पूरा होने के बाद प्राप्त करने में बीएलओबी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार वोट बनवाने वाले युवा को अपने नजदीकी पोलिंग स्टेशन पर जाकर फॉर्म नंबर-छह के साथ केवल दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ और आवासीय प्रमाण की प्रति जमा करानी होगी। वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्न्लयू.एनएसवीपी.इन पर भी आवेदन किया जा सकता है और अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रमेश2023वार्ता
image